T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर बन गया है, स्कोर इतना कम है जान कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। लेकिन ये क्रिकेट है यहाँ कुछ भी हो सकता है, कई बार तो नाममुकिन भी मुमकिन बन जाता है।
आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर बी मुकाबले चल रहे है जो आज से शुरू हुए है। आज एशिया कप क्वालीफायर का पहला मैच सुबह 6:30am पर मलेशिया और चाइना के बीच में खेला गया। इस मैच में स्कोर इतना कम बना की इतने रन तो विराट कोहली एक ओवर में बना देता है। इस मैच में T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर बन गया जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा कि ऐसा भी हो सकता है। इससे ज्यादा स्कोर तो गली क्रिकेट में खेलने वाले बच्चे बना देते है।
इस मैच में चाइना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवर में 23 रन बनाए 10 विकेट के नुकसान पर और इस मैच को मलेशिया ने केवल 4.2 ओवर में जीत लिया 2 विकेट के नुकसान पर। इस बात को लेकर चाइना की तारीफ बनती है कि चाइना ने 23 रन ही बनाये लेकिन वह 11.2 ओवर खेल गयी यह बहुत बड़ी बात है। इतना ही नहीं मलेशिया के 2 विकेट भी उड़ा दिए।
इमर्जिंग एशिया कप के सुपरहीरो बने इंडिया के तीन गेंदबाज, सबसे ज्यादा विकेट लेकर टॉप 3 में बनाई जगह
सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड चाइना के नाम बन गया। रिकॉर्ड तो रिकॉर्ड होता है चाहे कम रन बनाने का हो या ज्यादा रन बनाने का। इसके साथ ही कम स्कोर को चेज़ करने का रिकॉर्ड मलेशिया के नाम हो गया।