Dream11 एक फेमस क्रिकेट फेंटेसी एप्लिकेशन है जहां पर हम टीम बनाकर खेलते है। आप मे से बहुत से लोग ड्रीम11 पर खेलते होंगे और में दावे के साथ कह सकता हूँ आप मे से किसी ने भी आज तक Dream11 से 1 करोड़ नहीं जीता होगा। Dream11 पर ज्यादातर लोग 49 रुपये वाली गेम खेलते है जिसमें की पहला प्राइज 1 करोड़ रुपये होता है। हर कोई 1 करोड़ रुपये के लिए खेलता है लेकिन आप में से आज तक कोई नहीं जीता होगा।
हम Dream11 के बारे में सुनते है और बिना सोचे समझे उस पर टीम बनाना शुरू कर देते है। हर कोई यही सोचकर टीम बनाता है कि आज तो हम 1 करोड़ पक्का जीत जाएंगे। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है 1 करोड़ का सपना टूटता जाता है। आपने देखा होगा हर रोज कोई न कोई 1 करोड़ रुपये जीतता है और यही सोचकर आप भी खेलना शुरू कर देते है।
अगर Dream11 पर टीम बनाकर खेलना ही चाहते हो तो कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखो। टीम बनाते समय सबसे पहले सभी खिलाड़ियों की जानकारी इकट्ठा करो। आपको सभी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के बारे में पता होना चाहिए कि कौन सा खिलाड़ी कैसा परफॉर्म कर रहा है। पिच रिपोर्ट देखो कैसी है बैटिंग पिच है या बॉलिंग पिच।
पिच पर स्पिनर को ज्यादा स्पोर्ट मिलता है पेसर्स को, ये सब आपको पता होना चाहिए। अगर बैटिंग पिच है तो कप्तान और उप कप्तान बल्लेबाज को बनाओ। अगर बॉलिंग पिच है तो कप्तान और उप कप्तान बॉलर को बनाओ। अगर टीम में कोई ऑल राउंडर अच्छा है तो उसे भी कप्तान या फिर उपकप्तान बना सकते हो।
अगर तुक्के लगाकर खेलोगे तो आप यहां से सिर्फ एंट्री अमाउंट ही लेके जाओगे। लेकिन अगर तुम यहाँ पर अच्छे से टीम के बारे में स्टडी करके बेहतरीन Dream11 टीम बनाते हो तो आपके जितने के चान्सेस बढ़ जाते है। इसलिए अगर Dream11 पर तुक्का लगाना है फिर मत खेलो ये जुआ नहीं है। ये एक स्किल गेम है। अपनी स्किल का इस्तेमाल करते हुए एक बेहतरीन टीम बनाओ।