Dream 11 Backup का सही इस्तेमाल करने का तरीका, जो हारी हुई बाज़ी को भी जीता देगा

Dream 11 Backup एक ऐसा फीचर है जो आपकी बहुत ज्यादा हेल्प करेगा आपको जीत दिलाने में। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम टीम तो बना लेते है और लीग भी जॉइन कर लेते है, पर जब मैच शुरू होता है तो हम कई बार लाइनअप नही देख पाते। जिससे कि कुछ खिलाड़ी किसी कारणवश नही खेलते है या फिर टीम में चैंजस कर दिए जाते है। इस स्तिथि में हमारा नुकसान हो जाता है।

लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम पर जॉइन कर लें: Join Telegram

Dream 11 के नए अपडेट में बैकअप फीचर आ गया है और हम सबने देखा भी होगा। फिर भी बहुत कम।लोग ही बैकअप फीचर का इस्तेमाल करते है। बहुत से लोगों को तो पता भी नही है कि बैकअप का सही इस्तेमाल कैसे होता है। कुछ लोगो को पता भी है कि बैकअप से क्या होता है फिर भी इसका इस्तेमाल नही करते। Dream 11 ने backup को आपकी सेफ्टी के लिए ही ऍप्लिक्शन में डाला है, तो जब भी टीम बनाये इसका इस्तेमाल जरूर करे।

Dream 11 Backup नियम

1. आप सिर्फ चार ही प्लेयर का बैकअप ले सकते है।
2. बैकअप मैच शुरू होने से पहले ही लिया जा सकता है।
3. Backup B1, B2, B3, B4 एक लाइन से प्लेयर का लिया जाता है।
4. अगर आपकी टीम में कोई प्लेयर नही खेलता है तो उसकी जगह B1 अपने आप ऐड हो जाएगा, अगर B1 भी नही खेलता है तो B2 अपने आप उसकी जगह ऐड हो जाएगा।
5. जब भी बैकअप ले जो प्लयेर बेस्ट हो उसे B1 रखे और उसी तरह से आगे के बैकअप ले।

Dream 11 में Backup कैसे लें

अगर आपको नही पता कि बैकअप कैसे लेना है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिससे आप बहुत ही आसानी से अपनी टीम में बैकअप बना पाएंगे। जब भी आप टीम बनाये उसके साथ ही आपको बैकअप प्लेयर्स को भी ऐड कर लेना है। जिन लोगो को नही पता कि बैकअप कहाँ होते है वो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले आप अपनी टीम बना ले।
2. उसके बाद My Teams पर क्लिक करें, वहाँ पर आपने जो टीम बनाई है वो आ जायेगी।
3. वहां पर लिखा होगा Add to 4 Backups in your team आपको उस पर क्लिक करना है।

Dream 11 Backup का सही इस्तेमाल करने का तरीका, जो हारी हुई बाज़ी को भी जीता देगा
Dream 11 Backup का सही इस्तेमाल करने का तरीका, जो हारी हुई बाज़ी को भी जीता देगा

4. वहां पर सारे खिलाड़ी आ जाएंगे, बस वो खिलाड़ी नही आएंगे जिन्हें आपने अपनी टीम में ऐड किया है।
5. फिर आपको वो खिलाड़ी लेना है जो आपको लगता है कि इस खिलाड़ी को भी खिलाया जा सकता है और जिसकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी हो।
6.आपको B1 में उस खिलाड़ी को रखना है जो सबसे बेस्ट हो, फिर इसी तरह से आपको B2, B3, और B4 को भी ऐड करना है।
7. जब आपके चारों बैकअप क्रिएट हो जाएं फिर आपको सेव पर क्लिके कर देना है। अब आपका बैकअप तैयार है।

ऊपर जो स्टेप दिए है उनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से ड्रीम 11 में बैकअप बना सकते है। जब भी टीम बनाये साथ ही बैकअप भी जरूर लें। ताकि अगर आपको मैच के समय टीम एडिट करने का समय नही मिलता तो बैकअप से आप सुरक्षित रहोगे।

Leave a Comment