इस T10 मैच की सनसनी हर जगह छाई है 4.2 ओवर मैच में जीत कर नया कीर्तिमान किया स्थापित। दूसरी टीम को 50 रन भी नहीं बनाने दिए।
Rwanda Women’s T10 League चल रही है जिसमें 16 जुलाई को हुए मैच में Sorwathe CC Women ने कुछ ऐसा कर दिया जो नामुमकिन सा लगता है। 16 जुलाई को Charity CC Women और Sorwathe CC Women के बीच में हुए मैच में Sorwathe CC Women की शानदार जीत हुई। Charity CC Women ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 44 रन ही बना पाई 6 विकेट ने नुकसान पर। Sorwathe CC Women ने इस मैच को 4.2 ओवर में ही जीत लिया एक विकेट के गवांकर।
T10 मैच में हमेशा कुछ न कुछ ऐसा दिखता रहता है जो कि नामुकिन से होता है। कि बार T10 मैच में इतना स्कोर बन जाता है जो बनाना नभूत ही ज्यादा मुश्किल होता है। लेकिन ये क्रिकेट है यहां कुछ भी हो सकता है।