एशिया कप 2023 अगस्त के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जाएगा और इस बार एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा ले रही। वर्ल्ड कप से पहले इंडिया की पूरी कोशिश रहेगी एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम करने की। इंडिया के लोगों को भी इंडिया की टीम से बहुत ज्यादा उमीदें है और इंडिया के पास मौका है साल 2 बड़े खिताब जीतने का।
एशिया कप 2023 को लेकर सलेक्टर्स किसी तरह की जल्दबाजी नहीं कर रहे है क्योंकि एशिया कप में टीम को अच्छा करना है और एशिया कप कप जितना है। इसलिए जो टूर्नामेंट खेले जा रहे है उनमें नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है ताकि उन्हें भी एशिया कप 2023 टीम का हिस्सा बनाया जाए।

20 साल के तिलक वर्मा की गेम को देखकर हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है तो सकता है उसे भी एशिया कप में जगह मिल जाये। क्योंकि टीम इंडिया का मिडिल आर्डर बहुत ज्यादा कमजोर है। के एल राहुल और श्रेयस अय्यर इन्जरी के कारण बाहर है, वहीं संजू सैमसन पूरी तरह से फ्लॉप चल रहे है। इसलिए एशिया कप 2023 में तिलक वर्मा को जगह मिलना तय है।
एशिया कप 2023 के लिए संभावित 11 खिलाड़ी
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जाडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन
ये ऐसे सम्भावित 11 खिलाड़ी है जिन्हें एशिया कप 2023 में जगह मिलना तय है। क्योंकि ये सभी ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे है।