इंडिया और वेस्टइंडीज से दूसरा T20 मैच भी हार गयी और इस हार का सबसे बड़ा कारण ये तीन दिगज्ज बल्लेबाज है जो अगर क्रीज़ पर टिक जाते और कुछ रन बना जाते तो इंडिया ये मैच आसानी से जीत जाती।
इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुबमन गिल दूसरे मैच में फिर से फ्लोप रहे और 10 रन भी नहीं बना सके। T20 के टॉप बल्लेबाज सर्यकुमार ने जल्दबाजी कर दी और रन आउट हो गए। जिस समय सूर्यकुमार को ठीक कर टीम को दबाव से बाहर निकालना था उस समय वो जल्दबाजी में अपना इसीजेत गवां बैठे। इससे पता चलता है वो दबाव में नहीं खेल सकते।
छठे नंबर पर आए खेलने संजू सैमसन भी फिर से फ्लॉप रहे वो भी दबाव में नही खेल सकते। पिछले मैच में भी संजू सैमसन 5 नंबर पर बैटिंग करने आये थे और फ्लॉप रहे। अगर संजू, सूर्यकुमार और शुबमन क्रीज़ प्रतीक जाते और कुछ स्कोर बना जाते तो इंडिया को स्कोर 200 के आसपास होता और वेस्टइंडीज के जितना मुश्किल होता। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और टीम इंडिया वेस्टइंडीज से दूसरा मैच भी हार गई।