Lions XI के इस खिलाड़ी को मिल सकती है अगले IPL में एंट्री 4 ओवर में चटकाए 4 विकेट

पॉन्डिचेरी T20 टूर्नामेंट चल रहा है जिसमें बहुत से प्लेयर अच्छा परफॉर्मेंस दे रहे है। उन्ही में से एक है वैभव सिंह जिन्होंने अपनी शानदार बोलिंग से कमाल कर दिया। वैभव सिंह Lions XI की तरफ से खेल रहे है, वो एक फ़ास्ट बॉलर है। वैभव ने Tigers XI के साथ खेले गए मैच में 4 ओवर में 4 विकेट चटका डाले। वैभव ने 4 वर्स में सिर्फ 27 रन ही दिए। उनके परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार रहा। हालांकि Lions XI ये मैच हार गई, पर वैभव की परफॉर्मेंस बहुत ही ज्यादा शानदार रही।

इस टूर्नामेंट का उनका ये पहला मैच था, पहले दो मैच में उन्हें खेलने का मौका नही मिला था। लास्ट मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। अगर आने वाले मैचेस में भी उनकी परफॉर्मेंस ऐसी ही शानदार रही तो अगले साल ये खिलाड़ी IPL में खेलता दिख सकता है। Lions XI ने इस टूर्नामेंट में तीन मच खेले है और तीनों ही मैचेस में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अगर वैभव ने अलगले मैच में भी ऐसे ही शानदार परफॉर्मेंस दी तो शायद अगला मैच Lions जीत सकती है।

Leave a Comment