ऑस्ट्रेलिया की टीम ने क्रिकेट की टीम में कई इतिहास रचे है और बहुत से रिकॉर्ड भी अपने नाम किये है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है और इस लिस्ट में टॉप पर किसका नाम है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट Shane Warne ने लिए है। Warne ने अपने टेस्ट मैच के करियर में 708 विकेट लिए थे। Shane Warne ने अपने करियर में 145 टेस्ट मैच खेले थे और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में टेस्ट मैच में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले Glenn McGrath है। Glenn ने अपने टेस्ट मैच करियर में 563 विकेट लिए है और उसने 124 टेस्ट मैच खेले है। तीसरे नंबर पीकर इस लिस्ट में Nathan Lyon है। Nathan ने अपने टेस्ट मैच करियर में 496 विकेट्स लिए है। Nathon ने अपने करियर में 122 टेस्ट मैच खेले है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इसके बाद सबसे ज्यादा विकेट Dennis Lillee ने लिए है और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। Dennis ने अपने करियर में सिर्फ 70 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 355 विकेट अपने नाम किये है। Dennis एक बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे है। सबसे लास्ट में इस लिस्ट में Mitchell Starc का नाम है। Starc ने अपने टेस्ट मैच करियर में अभी तक 79 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 315 विकेट अपने नाम किये है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने का रिकॉर्ड Shane Warne के नाम है। जिन्होंने अपने टेस्ट मैच करियर में 708 विकेट लिए थे। आज के समय मे टेस्ट मैच कम ही खेले जाते है क्योंकि अब T20 भी आ गया है। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने में रिकॉर्ड हमेशा Shane Warne के नाम ही रहने वाला है।