मेजर लीग क्रिकेट में सुपर किंग्स को दो बार हार का सामना करना पड़ा। पहले सुपर किंग ने हारकर Seattle को फिर MI को फाइनल में पहुंचाया।
मेजर क्रिकेट लीग का फाइनल 31 जुलाई को Seattle Orcas और MI New York के बीच मे खेला जाएगा। फाइनल में सुपर किंग्स भी पहुंच सकती थी क्योंकि लास्ट के जो दो मुकाबले हुए उन दोनों में सुपर किंग्स खेली और हार गई। पहले सुपर किंग्स को Seattle ने हराया फिर उसके बाद MI ने हराया। इस तरह सुपर किंग्स टीम फाइनल से बाहर हो गयी।
28 जुलाई को सुपर किंग्स का मैच Seattle के साथ हुआ जिसमें सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए और इस मैच को Seattle ने 15 ओवर में ही जीत लिया सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर। सुपर किंग्स का कोई भी खिलाड़ी 26 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। वहीं सुर्रि तरफ Seattle की तरफ से De Kock ने शानदार नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
Read Also: इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ करारी हार, टीम इंडिया की उड़ी धज्जियां
29 जुलाई को फिर सुपर किंग्स का मैच MI के साथ हुआ जिसमें भी सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए 10 विकेट के नुकसान पर और MI ने 19 ओवर में ही 6 विकेट से मैच को जीत लिया। MI की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अब MI और Seattle के बीच मे फाइनल मैच 31 जुलाई सुबह 6 बजे खेला जाएगा।