UTL vs GOD: आज के मैच में बल्लेबाज या फिर गेंदबाज कौन मचाएंगे तबाही, कैसी रहने वाली है पिच

UTL vs GOD क्रिकेट मैच आज दोपहर को 12 बजे Dr. Y. S. Rajashekhara Reddy स्टेडियम में खेला जाने वाला है। आज के मैच में किस प्लेयर का दबदबा रहने वाला है ये हम आपको आगे बताने वाले है। लेकिन उससे पहले हम दोनों टीम के पिछले 5 मैच के रिकॉर्ड देख लेते है। UTL ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते है और GOD ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते है। दोनों ही टीम के रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है।

पिच रिपोर्ट

किसी भी मैच में पिच रिपोर्ट बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है क्योंकि उससे हमें पता चल जाता है कि बॉलर या फिर बल्लेबाज कौन गेम में बने रहंगे। अब हम UTL vs GOD के मैच की भी पिच रिपोर्ट देख लेते है। यह एक बैटिंग पिच है यानी इस पिच पर 160 तो 180 के आसपास स्कोर देखने को मिल सकता है  जब इतना स्कोर बनेगा तो बल्लेबाज अच्छे रन बनाने वाले है। इस पिच पर पिछले 5 मैच में एवरेज स्कोर 162 रहा है और टोटल 58 विकेट गए है। पेसर ने 42 और स्पिनर ने सिर्फ 16 विकेट लिए है। इससे पता चलता है आज के मैच में भी पेसर को ज्यादा विकेट मिलने वाले है।

UTL vs GOD मैच में हमें अच्छा स्कोर देखने को मिल जाएगा यानी बल्लेबाज स्कोर करने वाले है और इसके साथ ही पेसर को भी ज्यादा विकेट मिलेंगे। अब हम आपको बताते है ऐसे कौन से खिलाड़ी है जो आज के मैच में टॉप परफ़ॉर्मर रहने वाले है।

के सरिकार भारत, एम वामसी कृष्णा, सी राजन गणेशवर एच रेड्डी, एस वेंकता राहुल, टी विजय, पी तपस्वी, बी अय्यप्पा, पी तेजस्वी, पी सत्यनारायण राजू।

ये वो खिलाड़ी है जो आज UTL vs GOD मैच में अच्छा परफॉर्म करने की क्षमता रखते है। दोनों टीम के पास अच्छा करने वाले खिलाड़ी है। इसलिए आज का मैच कोई भी टीम जीत सकती है।

Leave a Comment