श्रेयस अय्यर का नेट प्रैक्टिस करते हुए वीडियो वायरल, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए खूद को कर है पूरी तरह से तैयार

श्रेयस अय्यर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत कड़ी है। श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में मिडल आर्डर की कमान संभालते है। श्रेयस अय्यर चोटिल थे इसी वजह से वो टीम से बाहर चल रहे है। इसी बीच श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वो नेट में प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे है।

श्रेयस अय्यर की नेट प्रैक्टिस वाली वीडियो को देख लग रहा है वो खुद को पौड़ी तरह से तैयार कर रहे है ताकि उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिले। वर्ल्ड कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है और अय्यर इस मौके को गवाना नही चाहते। अगर वर्ल्ड कप से पहले किसी सीरीज में श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिलता है तो श्रेयस अय्यर की वर्ल्ड कप में एंट्री हो सकती है।

श्रेयस ऑयर ने इंस्टाग्राम पर नेट प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिस पर बहुत सारे यूज़र्स ने कॉमेंट भी किया है और इस वुडओ पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके है। शिकघर धवन लिखते है “see you soon bro”. एक यूजर लिखता है “who miss shreyas” ऐसी तरह बहुत सारे फैंस ने कम्मेंट किया है जो श्रेयस अय्यर को जल्दी खेलते हुए देखना चाहते है।

ये भी पढ़ें: गूगल बार्ड ने बनाई 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम, सलेक्ट किया इन 12 बेहतरीन खिलाड़ियों को

Leave a Comment