विराट कोहली हुए भावुक, 500वें इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्ले से आया 76वां इंटरनेशनल शतक

विराट कोहली ने 76वां इंटरनेशनल शतक लगा दिया है और शतक लगते ही वो थोड़ा सा भावुक हो गए। क्योंकि। इस शतक के लिए विराट को लम्बा इंतज़ार करना पड़ा।

इंडिया और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली ने अपना 76वां इंटरनेशनल शतक लगा दिया है। यह शतक विराट के 500वें इंटरनेशनल मैच के दौरान आया। पिछले टेस्ट मैच में विराट शतक से चूक गए थे। लेकिन इस टेस्ट में अच्छे से खेलते हुए विराट ने शतक लगा दिया है। कल 89 रन बनाकर नाबाद वापिस लौट गए थे विराट कोहली लेकिन आज आते ही जल्दी से शक्तक को पूरा कर दिया। विराट के साथ साथ फैंस भी बहुत ज्यादा खुश है।

विराट दोहरा शतक लगा सकते थे लेकिन थोड़ी सी जल्दबाजी कर दी और रन आउट हो गए। विराट ने 121 रन बनाए 205 गेंदों में, 11 चौकों की मदद से। जडेजा अभी नाबाद 54 पर खेल रहे है। भारत का स्कोर 342 रन हो गया है 5 विकेट के नुकसान पर। भारत के पास अभी भी एक शानदार बैट्समैन है जो लम्बी पारी खेल सकता है। अभी जडेजा के साथ ईशान किशन खेलने आये है।

ये भी पढ़ें: एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मैदान में हुई फाइट, साई सुदर्शन ने संभाला

Leave a Comment