विराट कोहली की क्लब 500 में होने वाली है एंट्री, विराट इस मौके को बनाना चाहेंगे खास

विराट कोहली इंडिया आज के टेस्ट मैच को खेलते ही 500 क्लब में एंट्री कर जाएंगे यानी विराट के करियर का ये पांच सौवां इंटरनेशनल मैच होने वाला है।

आज इंडिया और वेस्टइंडीज के मैच को खेलते ही विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड होने वाला है। ज का मैच खेलते ही विराट कोहली की एंट्री 500 क्लब में ही जाएगी। विराट के आज 500 इंटरनेशनल मैच हो जाएंगे और उनके नाम एक और रिकॉर्ड हो जाएगा। इससे पहले ये रिकॉर्ड तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम है, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, और अब इस लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल ही जायेंगे।

विराट इस मौके को खास बनाना चाहेंगे, पिछले टेस्ट में विराट शतक से चूक गए थे लेकिन आज के मैच में वो शतक जरूर लागयेंगे। इसके साथ ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में नम्बर पांच पर आ जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पांचवे नम्बर पर जैक कैलिस का नाम है जिन्होंने 25534 रन बनाए है। विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 25461 रन है। विराट कुछ ही रन दूर है और वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में जैक कैलिस को पछाड़ का नंबर पांच पर आ जयेंगे।

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 274 वनडे मैच, 115 T20 मैच, और 110 टेस्ट मैच खेले है। इंडिया और वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाला टेस्ट विराट का 500वां टेस्ट मैच है। इसी मैच के साथ विराट की 500 क्लब में एंट्री हो जाएगी।

Leave a Comment