वेन पार्नेल ने रचा इतिहास, 4 ओवर में चटकाए 5 विकेट

मेगा लीग क्रिकेट में वेन पार्नेल में रच दिया इतिहास, 4 ओवर में 5 विकेट लेकर अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत।

Seattle Orcas और Texax Super Kings के बीच खेले गए मैच में वेन पार्नेल ने इतिहास रच दिया। मेजर क्रिकेट लीग में वेन पार्नेल Orcas की तरफ से खेलते है। आज Seattle और Orcas के बीच खेले गए मैच में Texas ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 10 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। Orcas ने 16 ओवर में ही 8 विकेट से मैच कप जीत लिया।

Texax के सब बड़े प्लेयर, कॉन्वे, डुप्लेसिस और मिलर कोई नहीं टिक पाया Seattle के बॉलर्स के आगे। वेन पार्नेल ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं एंड्रू ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये।

Seattle की तरफ से डी कॉक ने 36 गेंदों में 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 53 रनों की लारी खेली और क्लासेन ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल है। इस मैच में Texas को करारी हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी की वानूआतू के खिलाफ शानदार जीत, 6 ओवर में 9 विकेट से मैच जीत कर रचा इतिहास

Leave a Comment