Asia Cup ODI: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच पिच रिपोर्ट

By: Paras Jaswal 8 September 2023 hottopic24.com

एशिया कप का आठवां मैच आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में खेला जाएगा।

श्रीलंका ने 2 मैच खेले है और दोनों ही मैच जीते है वहीं बांग्लादेश ने 3 मैच खेले है और सिर्फ 1 मैच जीता है।

बांग्लादेश अगर आज का मैच हार जाती है तो वह एशिया कप से बाहर हो जाएगी।

अब SL vs BAN मैच की पिच के बारे में जान लेते है, यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका में खेला जाएगा।

इस पिच पर स्पिनर को पेसर से ज्यादा स्पोर्ट मिलता है और एवरेज स्कोर 214 रन है।

पिछले 5 मैच में में इस मैदान पर 83 विकेट गिरे है, पेसर को 32 और स्पिनर को 51 विकेट मिले है।

इस स्टेडियम पर 129 ODI मैच खेले गए है जिसमें से 75 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने और 54 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते है।

इससे पता चलता है कि जो भी टीम पहले बैटिंग करेगी उसके जितने के ज्यादा चान्सेस है।

बांग्लादेश की ये मैच जीतने की पूरी कोशिश रहेगी ताकि वो एशिया कप में बनी रहे।