क्या Dream11 पर रैंक 1 लाने का कोई ट्रिक है?
By: Paras Jaswal
8 September 2023
hottopic24.com
Dream11 पर टीम बनाकर सभी रैंक 1 लाकर मोटा पैसा जितना चाहते है।
लेकिन हमेशा एंट्री अमाउंट ही आता होगा या फिर वो भी नहीं आता।
आपको भी लगता होगा कि क्या Dream11 पर रैंक 1 लाने
का कोई ट्रिक है जिससे हमारा रैंक 1 आ जाये और हम बहुत सारा पैसा जीत जाएं।
अगर आप भी ऐसा सोचते है तो ये बिल्कुल गलत है Dream11 पर रैंक 1 लाने का कोई ट्रिक नहीं है।
Dream11 पर हमेशा आपकी स्किल और मैच की नॉलेज ही काम आती है।
इसलिए Dream11 पर टीम बनाने से पहले हमेशा उस मैच के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें, तभी टीम बनाएं।
अगर हमेशा तुक्के से टीम बनाओगे और ट्रिक ढूंढते रहोगे तो कभी भी नहीं जीत पाओगे।
हमेशा याद रखना Dream11 एक स्किल गेम है और अच्छे से पिच रिपोर्ट और प्लेयर के स्टेटस को देखते हुए टीम बनाओ।