SL vs BAN मैच परडिक्शन, कौन मारेगा बाजी
By: Paras Jaswal
8 September 2023
hottopic24.com
SL vs BAN मैच 8 सितंबर को शाम 3 बजे आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीम की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो श्रीलंका ने सुपर 4 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।
वहीं बांग्लादेश ने एक मैच खेल लिया है और उसमें हार गई थी अगर ये मैच भी बांग्लादेश हार गई तो एशिया कप से बाहर हो जाएगी।
बांग्लादेश इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी लेकिन श्रीलंका को उनके ही घर मे हराना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है।
दोनों टीम को परफॉर्मेंस को देख जाए तो मेरी परडिक्शन कहती है कि श्रीलंका ये मैच जीत जाएगी और बांग्लादेश एशिया कप से बाहर हो जाएगी।
श्रीलंका टॉप 5 प्लेयर:
एस समरविक्रमा, सी असलांका, डी सिल्वा, डी वेललेज, एम थीक्षणा
श्रीलंका टॉप 5 प्लेयर:
बांग्लादेश टॉप 5 प्लेयर:
एम रहीम, एन हुसैन-शान्तो, शाकिब अल हसन, एम हसन मिराज, टी अहमद