कौन सी फेंटेसी एप पर खेलना चाहिए ये एक बड़ा सवाल है क्योंकि आजकल बहुत सारी फेंटेसी एप्स आ गयी है। पहले सिर्फ Dream 11, My Circle 11 और एक दो ऍप्लिक्शन ओर होती थी, पर आजकल तो बहुत सारी आ गयी है। आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नही है हम आपको बताने वाले है कि आपको कौन सी फेंटेसी एप के ऊपर खेलना चाहिए।
फेंटेसी एप पर ज्यादातर लोग क्रिकेट ही खेलते है क्योंकि इसकी जानकारी सभी को होती है। और इसमें टीम बनाना भी आसान होता है। फेंटेसी एप में पॉइंट सिस्टम होता है जिस यूजर के ज्यादा पॉइंट बन गए वो जीत गया। आईपीएल के समय लोग सबसे ज्यादा इन एप्स के ऊपर खेलते है और बहुत से लोग लाखों रुपये जीतते भी है। ये सभी स्किल्स के ऊपर निर्भर करता है।
अगर बात की जाए कि कौन सी फेंटेसी ऍप्लिक्शन के ऊपर खेलना चाहिए तो हम आपको बता दे आप किसी भी फैंटेसी एप्प पर खेल सकते है जो पॉपुलर है, जैसे कि ड्रीम 11, माय सर्किल 11 और भी ऍप्लिक्शन है आप उनके ऊपर भी खेल सकते है। इन सभी ऍप्लिक्शन पर आपको क्रिकेट के सारे मैचेस देखने को मिल जाते है। और उनमें लीग जॉइन कर सकते है।
Dream 11 आपको टीम बनाते समय प्लेयर्स का बहुत से डाटा प्रोवाइड करवा देता है जिससे आपको टीम बनाने में आसानी होती है। प्लेयर्स के टोटल पॉइंट्स बता देता है और किस मैच में कितने पॉइंट दिए ये सभी कुछ। मैच से पहले लाइनअप आ जाता है कि कौन कौन से प्लेयर खेलने वाले है। जिससे कि आपको पहले ही पता चल जाता है कि आज यही प्लेयर खेलेंगे और आपकी एक परफेक्ट टीम बन जाती है। ये सारी चीज़ें आपको दूसरी फेंटेसी एप पर भी मिल जाती है।
ड्रीम 11 में आपको कुछ खास चीज़ें देखने को मिल जाती है जो आपको किसी उसरी ऐप पर देखने को नही मिलेंगी। जिसमे पिच रिपोर्ट रहती है, आपको पिच के बारे में सारी जानकारी dream 11 पर ही मिल जाती है जिससे कि आपको टीम बनने में आसानी होती है। हेड 2 हेड कितने मैचेस खेले गए है ये भी आपको पता चल जाता है। सबसे बेस्ट चीज़ है ड्रीम 11 की आपको पता चल जाता है की प्लेयर्स का बैटिंग आर्डर क्या है जिससे आपको कप्तान और उप कप्तान का चुनाव करने में भी आसानी होती है।
सभी ऍप्लिक्शन सुरक्षित है सिर्फ पॉपुलर और असली फेंटेसी एप के ऊपर ही खेलें। हमेशा समझदारी और बिना लालच के साथ खेलें। इन ऍप्लिक्शन पर कम ही खेलें इसकी आपको लत लग सकतो है। कम ही इन्वेस्ट करे जिससे कि आपको लॉस न हो और टीम बनाने से पहले मैच और प्लेयर्स के बारे में सारी जानकारी इकठ्ठा कर ले ताकि आप एक अच्छी टीम बनाकर यहाँ से जीत सको।