छक्कों की बरसात लगाने वाले इस खिलाड़ी का नाम रोशनथ है जिसने T10 मैच में इस तरह की तूफानी पारी खेली है। रोशनथ स्विट्ज़रलैंड के क्रिकेटर है और अभी 18 साल के है। ECS स्विट्जरलैंड लीग चल रही है जिसमें रोशनथ ने ये तूफानी पारी खेली है। आज OTC और ZNCC के बीच खेले गए मैच में OTC ने शानदार जीत हासिल की है। ZNCC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए ।
OTC ने यह मैच 7.4 ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में रोशनथ ने एक तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। रोशनथ ने 19 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली और सिर्फ 6 रन भागकर लिए। रोशनथ ने 10 छक्के और 1 चौके की मदद से ये रन बनाए और 368 कि स्ट्राइक रेट से एक तूफानी पारी खेली।
ZNCC की तरफ से भी हस्सन अहमद ने 321 की स्ट्राइक रेट से एक तूफानी पारी खेली और 23 गेंदों में 10 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 74 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Image Courtesy: Instagram/@cricketswitzerland