वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर में शुरू हो रहा है और इसका इंतजार हर क्रिकेट लवर को है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रविवार को ही क्यों रखा गया है।
भारत और पाकिस्तान का मैच एक ऐसा मैच है, जिस मैच में स्टेडियम फुल होते है और हर कोई इस मैच के दौरान अपने मोबाइल फ़ोन और टेलिविज़न के सामने बैठ होता है। भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से अनबन रहती है और जब भी ये दोनों देश क्रिकेट में आमने सामने होते है, क्रिकेट लवर्स को ये रहता है कि बस हमारा ही देश जितना चाहिए।
भारत और पाकितान के मैच में हमेशा देखा गया है जो भी टीम हारती है उनके प्लेयर्स को क्रिकेट फैंस काफी कुछ कहते है और उनका अपमान तक करने से नहीं चूकते। इसलिए भारत पाकिस्तान के मैच में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है और ज्यादातर भारत पाकिस्तान का मैच रविवार को ही रखा जाता है।
भारत पाकिस्तान के मैच में टिकट्स भी महंगे होते है बाकी मैच के मुकाबले। इस बार तो वर्ल्ड कप भारत मे ही हो रहा है तो इस बार तो स्टेडियम में और भी ज्यादा भीड़ होने वाली है। भारत पाकिस्तान के मैच जे दिन एडवरटाइजर का भी बहुत पैसा लगता है। रविवार को सबको छुट्टी भी होती है और हर कोई मैच को आसानी से देख सकता है इसलिए भारत और पाकिस्तान का मैच ज्यादातर रविवार को ही रखा जाता है।
ये भी पढ़ें: भारत के नए सुपरस्टार साई सुदर्शन सनसनी, पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक