Women’s T20 All-Rounder Ranking: ICC ने T20 मैच में टॉप 10 रैंकिंग महिलाओं की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत की दीप्ति शर्मा का भी नाम है। दीप्ति शर्मा का नाम T20 बोलिंग रैंकिंग में भी तीसरे नंबर पर है।
Women’s T20 All Rounder-Ranking: ICC द्वारा महिलाओं की टॉप 10 ऑल राउंडर रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी Ash Gardner का नाम नंबर एक पर है। Ash की ऑल राउंडर रेटिंग 435 है। Ash एक बेहतरीन ऑल राउंडर है जो बैटिंग और बोलिंग दोनों से कमाल करती है। इस ऑल राउंडर लिस्ट में वेस्टइंडीज की Hayley Matthews का नाम दूसरे नंबर पर है।Hayley का ऑल राउंडर रेटिंग 422 है और T20 बोलिंग रँकिंग में भी Haley का नाम नंबर 7 पर है।
ऑल राउंडर रैंकिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड की Amelia Kerr का नाम है। Amelia की ऑल राउंडर रेटिंग 408 है। नंबर 4 पर इस लिस्ट में भारत की Deepti Sharma का नाम है। Deepti भारत की एक बेहतरीन ऑल राउंडर है जो बैटिंग और बोलिंग दोनों से कमाल करती है। Deepti की ऑल राउंडर रेटिंग 395 है, इसके साथ ही Deepti की बोलिंग रँकिंग में नंबर 3 पर जगह बनाई है।
ICC द्वारा जारी की गई ऑल राउंडर रैंकिंग लिस्ट में नंबर पांच पर इंग्लैंड की Natalie Sciver-Brunt है। Natalie की ऑल राउंडर रेटिंग 317 है, और बैटिंग में Natalie ने अपनी जगज नंबर 10 पर बनाई है। नंबर 6 पर इस ऑल राउंडर रैंकिंग में पाकिस्तान की Nida Dar का नाम है, जिसकी रेटिंग 308 है। नंबर 8 पर न्यूज़ीलैंड की Sophie Devine का नाम है जिसकी ऑल राउंडर रेटिंग 304 है।
ये भी पढ़ें: Women’s T20 Bowling Ranking: T20 क्रिकेट की टॉप 10 महिला बॉलर
ऑल राउंडर रैंकिंग लिस्ट में स्कॉटलैंड की Kathryn Bryce नंबर आठ पर है। Kathryn की ऑल राउंडर रेटिंग 287 है। नंबर 9 पर ऑल राउंडर रैंकिंग लिस्ट में नंबर 9 पर ऑस्ट्रेलिया की Ellyse Parry का नाम है, जिसकी रेटिंग 231 है। नंबर 10 पर ऑल राउंडर रैंकिंग में इंग्लैंड की Sophie Ecclestone का नाम है, जिसकी रेटिंग 226 है। बोलिंग में Sophie की रैंकिंग नंबर एक पर है, वह एक बेहतरीन बॉलर है।