Women’s T20 Batting Ranking: क्रिकेट में वैसे तो महिलाओं ने कई रिकॉर्ड बनाये है पर आज हम आपको बताएंगे बैटिंग की टॉप 10 महिलाओं के नाम जिहोंने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। ये रैंकिंग रेटिंग के हिसाब है इस लिस्ट में भारत की भी दो खिलाड़ियों का नाम है।
Women’s T20 Batting Ranking: महिला क्रिकेट में टॉप 10 रैंकिंग में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी Tahila Mcgrath का नाम है। Tahila T20 में सबसे ज्यादा 784 की रेटिंग है और वह रैंकिंग में नंबर एक पर अपनी जगह बनाई हुई हुई। नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया की ही खिलाड़ी Beth Mooney का नाम है। Beth की रेटिंग 777 है जो कि Tahila से केवल 5 पॉइंट ही कम है।
रैंकिंग में तीसरे नंबर पर भारत की Smriti Mandhana का नाम है। Smriti की रेटिंग 728 है जो कि टॉप खिलाड़ियों से काफी कम है फिर भी Smriti अपनी जगह तीसरे नंबर पर बनाई हुई है ये बहुत बड़ी बात है। नंबर चार पर इस रैंकिंग लिस्ट में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी Sophie Devine का नाम है। Sophie की बैटिंग में 683 की रेटिंग है। नंबर पांच पर भी न्यूजीलैंड की ही खिलाड़ी Suzie Bates का नाम है। Suzie की बैटिंग रेटिंग 677 है।
रैंकिंग लिस्ट में छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी Meg Lanning का नाम है। Meg की बैटिंग रेटिंग 675 है और इस लिस्ट में वो छठे नंबर है। Meg की रेटिंग Suzie से केवल 2 पॉइंट ही कम है और Meg कभी भी आगे निकल सकती है। नंबर सात पर साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी Laura Wolvaardt का नाम है। Laura की बैटिंग रेटिंग 664 है। Laura की रेटिंग Meg से बस 11 पॉइंट ही कम है वो कभी भी Meg को पछाड़ का आगे निकल सकती है।
ये भी पढ़ें: 6 छक्के लगाकर बौलर्स को दिन में दिखाए तारे, टीम इंडिया को मिल गया नया युवराज
बैटिंग रैंकिंग लिस्ट में नंबर आठ पर ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी Ashleigh Gardner का नाम है। Ashleigh की बैटिंग रेटिंग 663 है। नंबर 9 पर भी ऑस्ट्रेलिया की ही खिलाड़ी Alyssa Healy का नाम है। Alyssa की बैटिंग रेटिंग 640 है।
इस रैंकिंग लिस्ट में नंबर 10 पर तीन खिलाड़ियों के नाम है। इंडिया की Harmanpreet Kaur, श्री लंका की Chamari Athapaththu, और Natalie Sciver-Brunt इन सभी खिलाड़ियों की रेटिंग 627 ही है। बैटिंग रेटिंग रैंकिंग लिस्ट में ये तीनों खिलाड़ी अपनी जगह नंबर 10 पर बनाये हुए है। अब देखना है कौन सी खिलाड़ी अपनी जगह नंबर 10 पर बनाये रखती है और कौन सी खिलाड़ी टॉप 10 की इस लिस्ट से बाहर जाती है।
Read Also: LPL T20: मैच के दौरान मैदान पर आया सांप, कुछ देर के लिए रोकना पड़ा मैच