Women’s T20 Bowling Ranking: T20 क्रिकेट की टॉप 10 महिला बॉलर

Women’s T20 Bowling Ranking: T20 क्रिकेट में महिला बॉलर्स ने के रिकॉर्ड अपने नाम किये है। ICC ने महिला T20 क्रिकेट की टॉप 10 महिला रैंकिंग की लिस्ट जारी की है। इस लियात मे दो इंडियन खिलाड़ियों का भी नाम है।

Women’s T20 Bowling Ranking: ICC द्वारा जारी की गई T20 क्रिकेट की रैंकिंग लिस्ट में नंबर 1 पर जगह बनाने वाली इंग्लैंड की खिलाड़ी Sophie Ecclestone का नाम है। इस रैंकिंग लिस्ट में Sophie की बोलिंग रेटिंग 788 है। Sophie एक बेहतरीन बॉलर है जो हमेशा अपने बहुत अच्छे प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। रैंकिंग में नंबर दो परसाउथ अफ्रीका की खिलाड़ी Nonkululeko Mlaba का नाम है। Nonkululeko की बोलिंग रेटिंग 746 है।

ICC द्वारा जारी की गई टॉप 10 रैंकिंग लिस्ट में नंबर तीन पर भारतीय बॉलर Deepti Sharma का नाम है। Deepti भारत की एक बेहतरीन ऑल राउंडर है। Deepti की बोलिंग रेटिंग 733 है। Deepti की रेटिंग Mlaba से कुछ ही पॉइंट्स कम है और बहुत जल्दी इस लिस्ट में नंबर 2 पर अपनी जगह बना सकती है। नंबर 4 पर इस रैंकिंग लिस्ट में इंग्लैंड की बॉलर Sarah Glenn है जिसकी बोलिंग रेटिंग 727 ही। Sarah की रेटिंग Deepti से बस 6 पॉइंट ही कम है।

ये भी पढ़ें: Women’s T20 Batting Ranking: महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 10 महिलाएं

नंबर पांच पर बोलिंग रैंकिंग लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बॉलर Darcie Brown का नाम है। Darcie की बोलिंग रेटिंग 723 है। Darcie की रेटिंग Sarah से सिर्फ 54 लोइंट ही कम है और दोनों ही बेहतरीन बॉलर है। नंबर 6 पर इस रैंकिंग लिस्ट में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी Lia Tahuhu है और उसकी बोलिंग रेटिंग 712 है। नंबर 7 पर इस रैंकिंग लिस्ट में वेस्टइंडीज की खिलाड़ी Hayley Matthews का नाम है। Haley की बोलिंग रेटिंग 706 है।

ICC द्वारा जारी की गयी बोलिंग रँकिंग में नंबर आठ पर साउथ अफ्रीका की Shabnim Ismail है। Shabnim की बोलिंग T20 रेटिंग 703 है। बोलिंग रैंकिंग की इस लिस्ट में नंबर नौं पर भारत की गेंदबाज रेणुका सिंह का नाम है रेणुका की T20 बोलिंग रेटिंग 693 है। नंबर 10 पर इस रैंकिंग लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की Megan Schutt का नाम है। Megan की T20 बोलिंग रेटिंग 689 है।

T20 की ये बोलिंग रैंकिंग लिस्ट ICC ने जारी की है। बहुत से खिलाड़ियों की रेटिंग में कुछ ही पॉइंट्स का अंतर है तो आगे आने वाले जो भी T20 मैच ये खिलाड़ी खेलेंगी उसमें इनकी रैंकिंग आगे पीछे हो सकती है।

Leave a Comment