World Cup 2023: संजू समेत 3 खिलाड़ी हुए बाहर, खराब परफॉर्मेंस के चलते अब नहीं मिलेगा मौका

World Cup 2023: वर्ल्ड कप बहुत नजदीक आ रहा है लेकिन साथ मे ही ये भी पता चल रहा है कि कौन से खिलाड़ी World Cup 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। वर्ल्ड कप की टीम का एलान अभी तक नहीं किया गया है, इससे पहले ही संजू सैमसन समेत 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया है जहां पर इंडिया ने वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैच, 3 ODI मैच और 5 T20 मैच की सीरीज खेली। टेस्ट मैच में दोनों ही टीम ने 1-1 मैच जीता, ODI सीरीज में इंडिया की जीत हुई और T20 सीरीज में इंडिया को हार को सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज दौरे ने टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को World Cup 2023 से बाहर कर दिया है।

इस लिस्ट में पहला नाम सनाजु सेमसन का है जिसने भजत ही ज्यादा खराब परफॉर्मेंस किया है। संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के साथ 7 मैच खेलने का मौका मिला और 7 मैचों में वो सिर्फ 92 रन ही बना पाए। संजू सेमसन से टीम को और उनके फैंन्स को बहुत ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन वो नाकामयाब रहे। संजू सेमसन के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था पर वो असफल रहे। संजू के खराब प्रदर्शन की वजह से अब वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है।

युजवेंद्र चहल को भी शायद ही वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिले। क्योंकि वो टेस्ट और ODI सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे और T20 में 5 मैच खेलने का मौका मिला। 5 मैच में चहल ने सिर्फ 5 विकेट लिए और काफी महंगे भी साबित हुए। जिसकी वजह से शायद ही उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिले।

तीसरे खिलाड़ी मुकेश कुमार है जिन्हें वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट, ODI और T20 तीनों ही सीरीज खेलने का मौका मिला। लेकिन मुकेश कुमार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। मुकेश ने 9 मैच खेले और सिर्फ 9 ही विकेट ले पाए।मुकेश के पास बहूत अच्छा मौका था जिसका वो भरपूर फायदा नहीं उठा पाए। वेस्टइंडीज दौरे से इंडिया को काफी उम्मीद थी लेकिन उसमें वो असफल रहे।

Leave a Comment