World Cup 2023 Qualifire Most Run: टॉप 5 सबसे ज्यादा रन वाले खिलाड़ी, जानकर दंग रह जाएंगे

World Cup 2023 Qualifire मुकाबले चल रहे है जिसका फाइनल आज 9 जुलाई को श्री लंका और नीदरलैंड के बीच में खेला जाएगा। सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में सबसे ऊपर ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी का नाम है जिसने 600 रन बनाए है।

World Cup 2023 Qualifire मुकाबले में सबसे ज्यादा रन ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी Sean Williams ने बनाये है। Sean Williams ने शानदार बलेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 600 रन बनाए है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्री लंका के खिलाड़ी Pathum Nissanka है जिसने इस टूर्नामेंट में 394 रन बनाए है। श्री लंका का यह खिलाड़ी Sean Williams से बहुत ज्यादा पीछे है। तीसरे नंबर पर भी श्री लंका के खिलाड़ी Dimuth Karunaratne का नाम है जिसने इस टूर्नामेंट में 369 रन बनानकर शानदार प्रदर्शन किया है।

चौथे नंबर पर इस लिस्ट में स्कॉटलैंड के खिलाड़ी Brandon McMullen का है जिसने इस टूर्नामेंट में 364 रन बनाये है। पांचवे नंबर पर इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी Nicholas Pooran का नाम है जिसने इस टूर्नामेंट में 350 रन बनाए है।

Leave a Comment