यशस्वी जायसवाल ने बनाया रिकॉर्ड, टेस्ट डेब्यू में 171 रन बनाकर टॉप 3 में बनाई जगह

यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच के दौरान 171 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इससे पहले 2 भारतीय खिलाड़ियों के नाम है ये रिकॉर्ड।

इंडिया और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमे अभी तक 2 भारतीय खिलाड़ियों की सेंचुरी आ चुकी है। भारत ने 356 रन का स्कोर कर दिया है 4 विकेट ने नुकसान पर। इसी मैच में यशस्वी जैसवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया और पहले ही मैच में 171 रन बना दिया। अपने टेस्ट मैच डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने में यशस्वी नंबर 3 पर आ गए है। इससे पहले 2013 में शिखर धवन ने अपने टेस्ट मैच डेब्यू में 181 रन बनाए थे और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। सूखे बाद 2013 में है रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट डेब्यू में 177 रन बनाए थे। अब 10 साल बाद ये कारनामा यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया है।

यशस्वी जायसवाल 171 रन बनाकर आउट हो गए, सभी उमीद लगाकर बैठे थे कि शायद यशस्वी जायसवाल आने टेस्ट डेब्यू में दोहरा शतक जड़ दे। यशस्वी ने 171 रन 387 गेंदों में बनाये जिसमें उन्होंने 16 चौके और 11 छक्के लगाए। अब विराट कोहली ने भी अर्दश्तक लगा दिया है वो भी सेंचुरी लगा सकते है।

Leave a Comment