युसूफ पठान इंडिया के ऑल राउंडर प्लयेर है और अभी Zimbabwe Afro T10 लीग खेल रहे है। जिसमे युसुफ ने बहित ही शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को हरी हुई बाज़ी में जीत दिला दी।
युसुफ पठान Joburg Buffaloes की तरफ से खेलते है और Durban Qalanders को हराकर फाइनल में जगह बनाई। हालाकिं फाइनल मैच में भी JBL और DB की टीमें अपमान सामने होगी। इस मैच में DB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाये 4 विकेट के नुकसान पर और JBL ने एक बॉल पहले ही इस मैच को जीत लिया। JBL ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया और इस मैच श्रेय जाता है यूसुफ पठान को।
मेजर लीग क्रिकेट में सुपर किंग्स को हराकर दो टीमें पहुंची फाइनल में, सुपर किंग्स हुई फाइनल से बाहर
युसूफ पठान ने 26 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और पांच चौके शामिल है। यूसुफ पठान ने अकेले ही अपनी टीम को सबसे ज्यादा रन बनाकर जीत दिलाई और इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने। इस मैच में पठान की तरह ही कई और पुराने क्रिकेटर भी खेल रहे थे जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके है।